कोरोना महामारी से ग्रामीणों को जागरुक करने के लिए छात्रों ने चलाया अभियान - सोशल डिस्टेंसिंग
आगर जिले में जन अभियान परिषद के प्रशिक्षित BSW के छात्रों और युवाओं ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए सुसनेर विकासखंड के गांवों में दीवारों पर कोरोना के संकटकाल में बरती जाने वाली सावधानियों से संबंधित स्लोगन लिखे. 'भीड़ में न जाएं, कोरोना से खुद को बचाएं', बाहर जाना पाप है, कोरोना एक श्राप है, जैसे नारे लिखकर लोगों को जागरुक किया.