एसपी ने संवेदनशील क्षेत्रों में किया पैदल भ्रमण - Lockdown 2.0
गुना में भी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते टोटल लॉकडाउन है, एसपी तरुण नायक ने शहर में विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए. पैदल मार्च में अनेकों पुलिसकर्मी साथ चल रहे थे, जो उल्लंघन करने वालों को समझाइश दे रहे थे. पुलिस की इस कार्रवाई से जो लोग घरों के बाहर निकल रहे थे या निकलने की कोशिश कर रहे थे वह दोबारा से घर के अंदर चले गए. एसपी ने शहर के कर्नलगंज क्षेत्र में पैदल घूमकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और घरों में रहने की हिदायद दी.