Watch video: सावन के महीने में शिवमंदिर में निकला नाग, ग्रामीणों ने की पूजा-अर्चना - नागराज की पूजा
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के पश्चिमी न्यूटन में स्थित में स्थित एक गांव में 100 साल पुराने शिव मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को एक विशाल नाग भी देखने को मिला है. शिव मंदिर में पहुंचा नाग कभी शिवलिंग से लिपट जाता तो कभी प्रतिमा के आसपास घूमता रहता. इस दौरान जैसे ही ये खबर ग्रामीणों तक पहुंती तो वहां ग्रामीण पहुंचकर महादेव संग नागराज के दर्शन करके दूर से ही उनकी पूजा की और लोगों ने अपने मोबाइल में भी इस दृश्य को कैद कर लिया.