कर्फ्यू के दौरान प्रतिबंधात्मक छह दुकानें सील - दुकानें सील इंदौर
इंदौर। प्रदेश भर में कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के उद्देश्य से जनता कर्फ्यू के दौरान किराना दुकानों को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानों का व्यापार बंद करने के आदेश जारी किए गए थे. बावजूद इसके प्रतिबंधात्मक दुकानें आधा शटर खोलकर संचालित की जा रही थी, जिस पर नगर निगम अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव ने छह दुकानें सील करने की कार्रवाई की.