रविंद्र भवन में चल रहे नाट्य समारोह में 'रुदाली' नाटक का हुआ मंचन, लोग हुए भावविभोर - रुदाली
राजधानी के रविंद्र भवन में चल रहे इफ्तेखार स्मृति नाट्य एवं सम्मान समारोह में शुक्रवार को 'रूदाली' नाटक का मंचन किया गया. कलाकारों की प्रस्तुति देखकर लोग भावविभोर हो गए. इसमें रूदालियों की जिंदगी की परेशानियों को दिखाया गया.