मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

वर्चुअल किसान सम्मेलन के दौरान किसानों को 50 लाख से अधिक की राहत राशि

By

Published : Dec 19, 2020, 1:51 PM IST

मुरैना। प्राकृतिक आपदा से किसानों की फसलों में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के रूप में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 1600 करोड़ रुपए की राशि किसान सम्मेलन के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने हस्तांतरित की है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अलावा प्रधानमंत्री ने वर्चुअल किसान सम्मेलन के माध्यम से मध्य प्रदेश के किसानों को संबोधित किया जिसका किसानों को लाइव प्रसारण दिखाने के लिए पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई. मुरैना जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलेभर से किसानों को बुलाया गया और मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के लाइव संबोधन को सुनाने की व्यवस्था स्थानीय टाउन हॉल में की गई. वहीं पूर्व मंत्री मुंशीलाल और पूर्व विधायक रघुराज कंसाना के अलावा कलेक्टर मुरैना अनुराग वर्मा सहित कृषि विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को दी जा रही राहत राशि और अनुदान राशि के प्रमाण पत्र भी वितरित किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details