राशन की कालाबाजारी पर लगेगी लगाम, एप के जरिए होगा वेरिफिकेशन - minister pradhuman singh
ग्वालियर। प्रदेश के 64वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक कार्यक्रम शहर के एसएएफ ग्राउंड में आयोजित किया गया. जिसमें प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पीडीएस से संबंधित एक एप लांच किया. मंत्री ने कहा कि इससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी और कालाबाजारी भी रुकेगी. उन्होंने बताया कि इस एप के जरिए राशन मित्र लोगों के घर- घर जाकर बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन करेंगे. जिससे लोगों को राशन दुकानों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. इससे प्रदेश के 1 करोड़ 17 लाख परिवार और साढ़े 5 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा.