पुलिस ने गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा, 3 आरोपी गिरफ्तार, 50 पशु मुक्त - सेंधवा
बड़वानी जिले के सेंधवा से 4 किलोमीटर दूर एबी रोड पर चैतन्य हनुमान मंदिर के पास से पुलिस ने अवैध गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा है, अवैध गोवंश का परिवहन करते हुए पुलिस को ट्रक में करीब 50 से अधिक पशु मिले हैं, जिन्हें मुक्त कराया गया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ट्रक को एबी रोड पर पकड़ा, जिसके साथ ही पुलिस ने मौके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.