मदन मोहन सरकार मंदिर में धूमधाम से मनाया गया फूलडोल महोत्सव - फूलडोल महोत्सव
प्रतिष्ठित मदन मोहन सरकार मंदिर में चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को फूलडोल और होली महोत्सव मनाया गया. ऐसे में सरकार की गोपिकाओ ने होली के रसिया को सुंदर भजन सुनाए. इसके अलावा फूलडोल में सरकार को फूल और गुलाल अर्पित कर भक्तों को लगाया गया. यहां भक्त लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए उत्सव में शामिल हुए हुए.