जेल में बंद लोगों को जमानत के बाद नहीं मिली रिहाई, परिजनों ने किया हंगामा - इंदौर समाचार
इंदौर। सेंट्रल जेल में देर रात उस समय जमकर हंगामा हुआ,जब बड़ी संख्या में परिजन अपने परिजनों की जमानत होने के बाद उन्हें लेने के लिए पहुंचे थे. जब देर रात तक परिजनों को जमानत मिलने के बाद रिहाई नहीं मिली, तो परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच परिजनों को समझाया. बता दें कि जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने के मामलें में इन लोगों को सेंट्रल जेल भेजा गया था, जिन्हें छुड़वाने के लिए उनके परिजन पिछले कई दिनों से संघर्षरत है.