फसल ऋण माफी में आ रही आपत्तियों का किया गया निराकरण, दो दिन तक किसान उठा सकते हैं लाभ - शिविर
छिंदवाड़ा| अमरवाड़ा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित छिंदवाड़ा कि शाखा में समितियों के जय किसान फसल ऋण माफी योजना के हितग्राहियों को योजना अंतर्गत लाभ में हो रही आपत्तियों के निराकरण के लिए शासन के निर्देश पर 30 और 31 दिसंबर शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में पिंक एक में 374 और पिंक दो में 618 सदस्यों कि आपत्ति का निराकरण किया गया. बचे हुए किसानों का आपत्ति निराकरण इस आगामी शिविर में जनपद पंचायत अमरवाड़ा में होगा.