लापरवाही! मेटरनिटी वार्ड नहीं अस्पताल परिसर में हुई महिला की डिलिवरी - एमपी लेटेस्ट न्यूज
विदिशा। कुरवाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्सिंग स्टाफ की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसके कारण एक प्रसूता की डिलीवरी साड़ियों की आड़ में हेल्थ सेंटर के परिसर में हुई. राहत की बात ये है कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. मामले को लेकर महिला की सास शीला रावत ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र में उनकी बहू निशा की जांच के बाद नर्सो ने कहा अभी डिलिवरी में समय है, तो वह बाहर धूप में बैठ गई. लेकिन कुछ देर बाद ही परिसर में ही डिलिवरी हो गई. जिसके बाद दोनों को वार्ड में शिफ्ट किया गया. इस संबंध में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में एक पत्रकार के फोन से आया था अभी मैं अस्पताल नहीं पहुंचा हूं मामले की जांच करता हूं जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 2, 2022, 6:50 PM IST