जन जागरण यात्रा के मंच पर कांग्रेस विधायक की फिसली जुबान, अपनी ही पार्टी को बताया झूठा - morena Congress MLA statement
मुरैना। जिले की कैलारस तहसील में कांग्रेस द्वारा आयोजित जन जन जागरण यात्रा के दौरान कांग्रेस से सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाहा (sabalgarh mla baijnath kushwaha) का मंच से भाषण देते समय अचानक जुबान फिसल गई.उनको ये नही पता कि खुद कांग्रेस पार्टी पर झूठ बोलने का आरोप लगा रही है. कांग्रेस विधायक (congress mla statement on inflation) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मंच से भाषण देते समय विधायक बैजनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा झूठ बोलती है और वो झूठ की पुलिंदों से भरी हुई है. बैजनाथ कुशवाहा के इस तरीके के बयान देते समय उनके साथ मंच पर कांग्रेस से मुरैना विधायक राकेश मावई और भिंड से पूर्व मंत्री राकेश चौधरी सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद थे.
Last Updated : Dec 7, 2021, 8:38 AM IST