शाजापुर में अखाड़े के साथ निकला मोहर्रम का जुलूस - मुहर्रम पर जुलूस निकाला
शाजापुर। शहर में मुस्लिम समाज ने मुहर्रम पर जुलूस निकाला. मोहर्रम का जुलूस शहर के मनिहारवाड़ी से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस मनिहारवाड़ी पहुंचा. जहां अखाड़ों के साथ ताजियों का कारवां देखने को मिला. इस मौके पर शहर में जगह-जगह लोगों को शरबत और दूध पिलाया गया.