भीकनगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मिलट्री यूनिफॉर्म 3 पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार - अवैध हथियार
खरगोन। जिले की भीकनगांव पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. जिसमें मिलट्री यूनिफॉर्म में एक व्यक्ति को तीन अवैध पिस्टल ले जाते गिरफ्तार किया है. भीकनगांव थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया को मुखबिर के द्वारा सूचना दी गई थी कि, एक व्यक्ति जो मिलट्री कलर की शर्ट पहने सिगनूर से अवैध हथियार लेकर बमनाला की तरफ आ रहा है. पुलिस की टीम ने व्यक्ति की पहचान करते हुए सेल्दा में रोक कर उसके काले रंग के बैग की तलाशी ली.