'बुन्देलखण्ड की अयोध्या' में भगवान राम को दी जाती है सशस्त्र सलामी, देखिए स्पेशल रिपोर्ट - सशस्त्र सलामी देने की परंपरा
ओरछा में राम राजा का एक अनोखा मंदिर है, भगवान यहां बाल रूप में विराजे हैं. यहां भगवान राम को राजा के रूप में पूजा जाता है. साथ ही भगवान को सशस्त्र सलामी देने की परंपरा है. ओरछा बुन्देलखण्ड की अयोध्या के नाम से भी मशहूर है. इसलिए यहां राम राजा को दिन में 6 बार सशस्त्र सलामी दी जाती है. मान्यता है कि ओरछा में भगवान राम दिन को रहते हैं और रात होते ही अयोध्या चले जाते हैं. सुबह फिर वापस ओरछा आ जाते हैं.
Last Updated : Nov 4, 2021, 8:52 AM IST