मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

खजुराहो नृत्य समारोह का ओजपूर्ण समापन - नृत्य समारोह का समापन

By

Published : Feb 27, 2021, 1:12 AM IST

विश्व प्रसिद्ध खजुराहो में आयोजित 7 दिवसीय 47वां खजुराहो नृत्य समारोह का पूर्णिमा अशोक और कलाकारों की 'ब्रम्हा-अर्पण', 'शिवशंभु' और 'मुक्थी' थीम पर भरतनाट्यम नृत्य की ओजपूर्ण प्रस्तुति के साथ समापन हुआ. समारोह के अंतिम दिन जवाहरलाल नेहरू मणिपुर डांस अकादमी द्वारा 'पुंगचोलम', 'बसंत रास' और 'ढोल चोलोम' थीम पर मणिपुरी समूह नृत्य एवं आर्यन नंदे ने 'पल्लवी', 'नवरास' और 'मंगल चरण' थीम पर मनमोहक ओडिसी नृत्य प्रस्तुत किया. शास्त्रीय नृत्य की आकर्षक लयबद्ध प्रस्तुति एवं उत्साहित पर्यटकों और कलाप्रेमियों की तालियों की करतल ध्वनि से मंदिर प्रांगण गूंज उठा. सभी पर्यटकों ने संस्कृति और पर्यटन विभाग को खजुराहो नृत्य समारोह के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details