विश्व नृत्य दिवस के मौके पर कथक नृत्यांगना सृष्टि गुप्ता की शानदार प्रस्तुति - डांस
भोपाल। भारतीय शास्त्रीय नृत्यों में कथक का खास स्थान है. विश्व नृत्य दिवस के मौके पर राजधानी की कथक नृत्यांगना सृष्टि गुप्ता ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बता दें कि वे बचपन से ही कथक सीख रही हैं और पिछले 23 सालों से इस नृत्य को कर रही हैं. सृष्टि ने कथक दिवस पर बैठक द आर्ट हाऊस में नृत्य की नयनाभिराम प्रस्तुति दी.