जिले में बनेगा जियो पार्क, जीएसआई की टीम ने किया सर्वे - लम्हेटाघाट
जबलपुर के भेड़ाघाट और लम्हेटाघाट में देश का पहला जियो पार्क बनेगा, जिसके लिए जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने क्षेत्रीय सांसद राकेश सिंह से मुलाकात की. इसके लिए जीएसआई के महानिदेशक एम श्रीधर ने अपनी टीम के साथ सर्वे किया. इस दौरान 5 एकड़ भूमि भी चिन्हित की गई है. इसके बाद जीएसआई की टीम सांसद के निवास पर पहुंची और इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए चर्चा की गई.