चुनावी प्रचार के दौरान जयवर्धन सिंह का दिखा अलग अंदाज, कार्यकर्ताओं के साथ की कसरत - आगर मालवा
आगर मालवा। मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है, जिसे लेकर नेता लगातार जिलों के दौरे कर रहे हैं. चुनावी बैठक के दौरान शहर के राममालीपुरा पहुंचे पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह का अलग ही अंदाज देखने को मिला. कार्यकर्ताओं के साथ जयवर्धन सिंह अचानक कसरत करने लगे. यहां जयवर्द्धन सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ करीब 15 पुशअप लगाये. जयवर्द्धन सिंह का यह अंदाज देखकर हर कोई खिल उठा और तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. बता दें कि उपचुनाव को लेकर जयवर्द्धन सिंह इन दिनों शहर में ही हैं, यहां उन्होंने एक मकान किराए पर लिया है. सूत्रों की माने तो आगर से कांग्रेस की तरफ से एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विपिन वानखेड़े को पार्टी टिकट दे सकती है. विपिन वानखेडे जयवर्द्धन सिंह के करीबी माने जाते हैं.