जबलपुर रेलवे जोन के जीएम ने किया अशोकनगर मॉडल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण - ashok nagar
जबलपुर रेलवे जोन के जीएम शैलेंद्र सिंह अशोकनगर के मॉडल रेलवे स्टेशन पर हुए निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरे में खास बात ये रही कि पहली बार स्टेशन परिसर में रेलवे विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई थी. जिसमें जीएम के साथ स्थानीय लोगों ने भी रेलवे की कार्यप्रणाली को समझा. स्टेशन पर किए गए निर्माण कार्य देख रेलवे अधिकारियों को जीएम ने कहा एक्सीलेंट वर्क बताकर धन्यवाद भी दिया.