शहडोल में दिखा कांग्रेस के बंद का असर - congress protest
देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ आज कांग्रेस ने बंद का आह्वान किया था. जिसका असर देखने को मिला. जिले की ज्यादातर दुकाने आज बंद रहीं. वहीं कांग्रेस नेताओं ने रैली निकालकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं कुछ दुकानें खुली मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुकाने बंद करने का आग्रह किया. जिसके बाद व्यापारियों ने दुकानें बंद की. कांग्रेस की रैली के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात रहे.