आस्था से कोरोना के खिलाफ जंग! बाल्टी में हवन कर पूरे गांव में धुमाई गई धूनी - SHIVPURI CORONA CASE
शिवपुरी। जिले के बूढ़दा इलाके में गुरूवार को ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक बाल्टी में हवन किया और हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए इलाके की गलियों में हवन की बाल्टी लेकर धुआं करते निकले. ग्रामीणों का ऐसा मानना है कि कपूर और हवन सामग्री के धुएं से गलियों में कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि कपूर और हवन सामग्री के धुएं से जहां एक ओर वातावरण शुद्ध होगा तो वहीं दूसरी ओर लोगों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होगा.