अब भगवान भरोसे कोरोना का खात्मा, हवन-पूजन का दौर जारी - बालाजी महाराज
मंदसौर। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अब लोग भगवान के शरण में हैं. आलम यह हो चुके है कि गांव से लेकर शहर तक भगवान के पूजन अनुष्ठान किए जा रहे हैं. तस्वीरें दलौदा गांव की है, जहां रहवासी मंदिर में हवन के बाद उस हवन के धुएं को पूरे नगर में फैला रहे हैं. इसके पीछे का तर्क यह है कि भगवान का आह्वान करने से बालाजी महाराज कोरोना जैसी महामारी से मुक्ति दिलाएंगे. वहीं औषधीय हवन करने से वातावरण शुद्ध होगा.