ग्वालियर में बारिश के साथ गिरे ओले, किसानों की फसल हुई बर्बाद
ग्वालियर। चंबल अंचल में प्रकृति की मार से किसान पूरी तरह से हताश हो चुके हैं. आज सुबह से ही ग्वालियर में बारिश हो रही है और अंचल के कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर भारी मात्रा में ओलावृष्टि भी हुई है. बारिश और ओलों ने किसानों की फसल को चौपट कर दिया है. बता दें कि अंचल में पीला सोना कही जाने वाली सरसों की फसल इस समय खेतों में पकी हुई खड़ी है, लेकिन प्रकृति की मार और ओलावृष्टि की वजह से ये फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है.