Bhopal Stunt Rider Accident : सोफिया ग्राउंड में 70 की स्पीड में बेकाबू हुई जिप्सी, 3 बार मारी गुलाटी - bhopal news
भोपाल(bhopal)। भोपाल के सोफिया ग्राउंड(sofia ground)पर जिप्सी के पलटने की घटना सामने आई है. तेज रफ्तार जिप्सी(gypsy) स्टंट(stunt rider) करते वक्त पलट गई. ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठे 22 वर्षीय युवक मोनीश को चोट आई हैं. जिसका भोपाल के चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा है.मोनीश ने जिप्सी प्रैक्टिस के दौरान सीट बेल्ट भी नहीं पहनी थी.मोनिश को हाथ, पैर और पेट में गंभीर चोटें आई हैं.हालांकि जिप्सी चला रहे अजीम कैफ को कोई चोट नहीं आई है. पुलिस के मुताबिक जिप्सी की रफ्तार लगभग 70 किलोमीटर प्रति घंटा थी. कोरोना के वजह से लगे लॉकडाउन के कारण राइडर प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे थे.रविवार को ही प्रैक्टिस करने निकले थे की तभी हादसा हो गया.
Last Updated : Jun 21, 2021, 1:50 PM IST