अतिथि विद्वानों ने कॉलेज में की तालाबन्दी, सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप - 8 अक्टूबर से 14 अक्टूबर
प्रदेश सरकार द्वारा अतिथि विद्वानों को हटाने की घोषणा से नाराज अतिथि विद्वानों ने विधि महाविद्यालय और शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तालाबंदी कर सरकार की नीतियों का विरोध किया है. अतिथि विद्वानों ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. हाल ही में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने 8 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चयनित प्राध्यापकों की काउंसलिंग कर भर्ती करने के आदेश जारी कर दिए हैं, और प्राध्यापकों की नियुक्ति होते ही अतिथि विद्वानों की सेवाएं समाप्त करने की बात कही है, जिसे लेकर अतिथि विद्वानों की नौकरी पर संकट आ गया है.