महाराष्ट्र की रुजुता खाड़े ने ETV भारत से खास बात, कुछ करना के लिए कभी न रुकने दी सलाह
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रही नेशनल सीनियर स्विमिंग चैंपियनशिप का आज तीसरा दिन है. चैंपियनशिप के तीसरे दिन हुई महिला वर्ग की 50 मीटर फ्री स्टाइल रेस में महाराष्ट्र की रुजुता खाड़े ने स्वर्ण पदक जीता है. गोल्ड मेडल जीतने के बाद स्विमर रुजुता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जहां उन्होंने बताया कि शादी के बाद तैराकी करना छोड़ दिया था, लेकिन स्विमर पति ने उन्हें अपनी तैराकी जारी रखने की सलाह दी. रुजुता ने नौजवानों और खासकर महिलाओं को कुछ भी करने के लिए कभी न रुकने की सलाह दी है. बता दें रुजुता की शादी भारत के सबसे तेज तैराक वीरधवल खाडे़ से हुई है