CAA का विरोध कर मुस्लिम समुदाय का अहित कर रहा विपक्षः पूर्व मंत्री - दमोह न्यूज
दमोह। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं, इसी सिलसिले में प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया ने भी एक गोष्ठी को संबोधित किया. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि आज नहीं तो कल कमलनाथ को प्रदेश में कानून लागू करना ही होगा. मलैया ने इस कानून की बारीकियां सभी को बताई. साथ ही बताया कि पाकिस्तान के संगीतकार गायक अदनान सामी को भारत की नागरिकता दी गई है, जो लोग मुस्लिम समुदाय को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं. वे उनका अहित कर रहे हैं.