वन विभाग ने अवैध आरा मशीन को किया जब्त, मशीन संचालक के खिलाफ मामला दर्ज - वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई
मुरैना के सबलगढ़ तहसील के गोदोली घुर्र थाना टैटरा में कई महीनों से गांव में अवैध आरा मशीन संचालित की जा रही थी. मामले की सूचना लगातार वन परिक्षेत्र अधिकारी सुमन खरे सबलगढ़ को मिलते ही इस बात की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वन विभाग के अमले ने सुनियोजित तरीके से छापामार कार्रवाई कर गांव में अवैध रूप से संचालित हो रही आरा मशीन को जब्त किया गया है. इस दौरान पुलिस बल मौजूद रहा. आरा मशीन संचालक के खिलाफ वन विभाग की टीम ने कास्ट चिरान अधिनियम 1984 धारा 4 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.