दो गोडाउन में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - Two Godowns caught fire
इंदौर। जिले में शिप्रा थाना क्षेत्र के मांगलिया चौकी क्षेत्र में दो गोडाउन में आगजनी की घटना सामने आई और भीषण आगजनी के कारण गोडाउन में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. घटना मांगलिया क्षेत्र के राउ खेड़ी की है. यहां पर स्थिति दो गोडाउन चाय पत्ती और कोल्ड स्टोरेज में अचानक से आग लग गई. घटना सामने आने के बाद ग्रामीणों ने दमकल की टीम को सूचना दी. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. तकरीबन पांच से अधिक पानी के टेंकरो के माध्यम से आग को बुझाया गया, लेकिन भीषण आजगनी की घटना में लाखों रुपये का सामना जलकर खाक हो गया. फिलहाल इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. सम्भवत: आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है.