Video: एमपी की रोड पर दौड़ा बर्निंग ट्रक, वीडियो में देखिए फिर आगे क्या हुआ - ETV bharat News
देवास। आगरा-बॉम्बे नेशनल हाईवे पर मक्सी चौराहा पर चलते ट्रक में आग लग गई. ट्रक में कुछ बर्तन और केमीकल के ड्रम रखे हुए थे. पीछे चल रहे कुछ दो पहिया वाहन चालकों ने ट्रक में आग लगी देखी, तो ड्रायवर को सूचित किया. उसके बाद ड्रायवर ने अपने वाहन को खड़ा कर दिया. कुछ देर बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ट्रक के ड्रायवर जुबेर अहमद ने बताया कि ट्रक मुंबई से कानपुर ले जा रहा था. जिसमें क्राकरी बर्तन और केमीकल के ड्रम रखे हुए थे. आग कैसे लगी यह पता नहीं. ट्रक में रखा सामान पुरी तरह से जल गया.
Last Updated : Oct 26, 2021, 9:46 PM IST