शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, नकदी सहित पूरा सामान जलकर खाक - वारासिवनी
बालाघाट। वारासिवनी के नगरीय क्षेत्र के वार्ड नं- 10 में एक घर में अचानक आग लग गई. आग की वजह शॉंर्ट सर्किट बताई जा रही है, जानकारी के मुताबिक 6 दिसंबर की रात को कॉलोनी के बच्चों ने आकर बताया कि बाजू वाले कमरे से धुंआ निकल रहा है, जब तक घरवालों ने देखा, तब तक कमरे में रखा समान जलकर खाक हो चुका था. स्थानिय लोगों ने कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया, वहीं कमरे में रखे बैग के अंदर 15 हजार रुपए और कई सामना जलकर खाक हो गए.