नौगांव तहसील प्रांगण में किसान ने खाया जहर, धोखे से जमीन की रजिस्ट्री करवाने से था परेशान - naugaon
छतरपुर। जिले के नौगांव तहसील के टीला गांव में एक किसान ने तहसील परिसर में जहर खा लिया. इसके बाद आनन-फानन में अधिकारियों ने किसान को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार टीला निवासी किसान किशोरी रैकवार ने अपनी जमीन गांव के ही कुछ लोगों को गिरवी रखी थी, लेकिन किसान के अनपढ़ होने का फायदा उठाकर लोगों ने अधिकारियों से जमीन की रजिस्ट्री करवा ली. इसके बाद किसान को जब अपनी जमीन की रजिस्ट्री होने की जानकारी लगी उसने तमाम राजस्व अधिकारियों को शिकायत की लेकिन अधिकारियों ने राजनीतिक दबाव के चलते कोई कार्रवाई नहीं की.