नगर परिषद कैलारस का कार्यकाल पूरा होने पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन - मुरैना न्यूज
मुरैना। जिले में नगर परिषद कैलारस का कार्यकाल पूरा होने पर अध्यक्ष और पार्षदों का विदाई समारोह आयोजित किया. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि और गणमान्य नागरिकों ने निकाय के जनप्रतिनिधियों का माल्यार्पण और शॉल, श्रीफल भेंट कर स्वागत किया. इस अवसर पर कॉमरेड तिवारी ने स्वच्छ जनहितेषी राजनीति को आगे बढ़ाने का आव्हान किया. आभार प्रदर्शन मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामप्रकाश जगनेरिया ने किया. वहीं संचालन रामजीलाल बाल्मीकि ने किया.