पीएम का सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर किया वायरल, लोगों से हौसला रखने की अपील - viral video for lockdown
झाबुआ। झाबुआ के सुजान कटकानी परिवार के 32 सदस्यीय परिवार ने प्रधानमंत्री की अपील के साथ एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. इस वायरल वीडियो में महामारी के खिलाफ सरकार का साथ देने की अपील की गई है. अच्छी बात यह है कि वीडियो में परिवार के बुजुर्गों से लेकर बच्चो ने संकट की घड़ी में हौसला बनाए रखने का आह्वान किया है.