किन्नरों ने मांगी मंगल भवन के लिए जमीन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - सौंपा ज्ञापन
बालाघाट। शहर में 12 से ज्यादा किन्नर निवास करते हैं. किन्नर समाज को साल भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सामाजिक तौर पर करने के लिए किराए पर भवन लेना पड़ता है. कभी-कभार तो ये देखा जाता है कि इन किन्नरों को भवन भी नहीं मिलता है, जिसके चलते ये लोग परेशान होते हैं. इस परेशानी से निजात पाने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे किन्नरों ने जिला प्रशासन को अपनी समस्या से अवगत कराया और मंगल भवन बनाने के लिए जमीन की मांग की. डाली किन्नर ने बताया कि पूर्व में जनसुनवाई और अन्य माध्यम से प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जमीन देने की मांग की गई है. जिस पर अभी अमल नहीं हुआ है. शासन द्वारा जमीन प्रदान की जा रही है.