पन्ना में जिला स्तरीय एकीकृत कुपोषण के संदर्भ में कार्यशाला का आयोजन
पन्ना। शहर में विकास संवाद कार्यालय में जिला स्तरीय एकीकृत कुपोषण के संदर्भ में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा 107 आंगनवाड़ी केंद्रों में दर्ज 1607 बच्चों की वृद्धि निगरानी से जुड़े अनुभव और तथ्यों को साझा किया गया. इस कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास अधिकारी उदल सिंह ठाकुर द्वारा जिले को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में पहले चलाए गए संजीवनी अभियान को परिष्कृत कदम बताया गया, जिससे जिले में कुपोषण मुक्त बनाया जा सके और कुपोषण के चक्र को तोड़ा जा सके.