दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, 2 महिलाओं समेत 11 घायल - बंजारा समाज
आगर मालवा। बंजारा समाज के दो पक्षों में जमीन के मामले को लेकर जमकर विवाद हो गया. थोड़ी देर तक बहस के बाद ये विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट की. इस लड़ाई में 2 महिलाओं सहित कुल 11 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां सभी का उपचार जारी है. सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.