दिव्यांग ने पैर की उंगली से ईवीएम का बटन दबाकर किया मतदान, लोगों को किया जागरुक - खंडवा उपचुनाव
खंडवा लोकसभा उपचुनाव में मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे एक युवक को देखकर सभी दंग रह गए. युवक के दोनों हाथ नहीं थे. इस दिव्यांग युवक ने पैर की उंगली से ईवीएम का बटन तो दबाया ही साथ में पैरों से मतदान रजिस्ट्रर पर हस्ताक्षर भी किए. इस दौरान युवक के हौसले को मतदान कर्मचारी और मतदाताओं ने भी सराहा. मतदान करने पहुंचे युवक का नाम रामदास है. जो जामन्या लछौरा गांव का निवासी है. रामदास ने कहा कि भले ही उसके हाथ नहीं है, लेकिन मतदान करने का उसका अधिकार है. इसलिए वह मतदान करने आया है.