कोरोना वायरस शंका के चलते कर्मचारी कॉलोनी, तिलक नगर को किया लॉकडाउन - देवास न्यूज
देवास। तिलक नगर के रहने वाले रहने इदरीश खान की संदिग्ध परिस्थिति में इंदौर में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. जिसके बाद पूरे क्षेत्र को निगम की टीम के द्वारा सेनिटाइज किया गया था. वहीं मृतक के परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया था. जिसके तहत परिजनों की जांच अब तक नेगेटिव है. हालांकि बताया गया है कि मृतक काफी लम्बे समय से बीमार था. मौत के पहले उनमें लक्षण कोरोना के पाये गए थे, इसलिए उन्हें संदिग्ध माना जा रहा है.