धारः नवरात्रि पंचमी पर भक्तों ने निकाली चुनरी यात्रा - dhar news
धार। बदनावर में फ्रेंड्स ग्रुप के तत्वावधान में चुनरी यात्रा निकाली गई. यात्रा बस स्टैंड, अंबेडकर चौराहा, पिपलेश्वर मंदिर होकर प्राचीन मां एकवीरा देवी मंदिर पहुंची. जहां भक्तों ने देवी को चुनरी चढ़ाई. मंदिर में चुनरी चढ़ाने के बाद भक्तों ने आरती के साथ ही पूजा-अर्चना भी की.