पितृ मोझ अमावस्या पर बेतवा में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
विदिशा जिले में पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया. सुबह से ही मंदिरों में भगवान की भक्ति में लीन भक्तों की लंबी-लंबी कतारे नजर आई. मंदिर के पुजारी बताते है शनिवार को पढ़ने वाली अमावस्या शनि अमावस्या कहलाती है. इस दौरान शहरवासी पवित्र बेतवा नदी में डुबकी और स्नान कर दान पूर्ण करने के साथ-साथ शनि मंदिर में भी दर्शन करने पहुंचे. वहीं श्रद्धालुओं का तांता देखते हुए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए है पूरा कार्यक्रम शांति पूर्ण ढंग से हो सके इसके लिए कई पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.