नवरात्रि की तैयारियां अंतिम दौर में, बारिश में भक्तों का उत्साह सातवें आसमान पर - नवरात्र
मंदसौर नवरात्रि की तैयारियां अंतिम दौर में है. शहर के बीपीएल चौराहा पर तेज बरसात के बीच ढोल नगाड़ों के साथ माता प्रतिमाएं ले जाने का सिलसिला जारी रहा. बारिश से इस बार लोगों में नवरात्र को लेकर उत्साह भी कम ही नजर आ रहा है. कई पंडालों में रात में गरबा रास नहीं होने की बात भी सामने आ रही है. नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मना सके इसलिए श्रद्धालुओं ने इंद्र देवता से नहीं बरसने की भी मिन्नतें करना शुरू कर दी है.