भगवान देवनारायण का धूमधाम से निकला चल समारोह - mp news
उज्जैन। महिदपुर मंडी से अखिल भारतीय गारी गुर्जर संयुक्त शाखा महासभा संगठन द्वारा भगवान देवनारायण जयंती के उपलक्ष्य में चल समारोह निकला गया, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुराने बस स्टैंड पहुंचा. समारोह का नगर में जगह-जगह स्वागत वंदन किया गया. अंत में भगवान देवनारायण की पालकी चल रही थी, समारोह के समापन के बाद महाप्रसादी का भी आयोजन रखा गया था.