सड़क किनारे महिला का जलता मिला शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस - Anuppur
अनूपपुर। अमरकण्टक से सौ मीटर की दूरी पर हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने एक महिला का जलता हुआ शव मिला. जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाकर आग बुझाई और शव को अपने कब्जे में लिया. फिलहाल महिला की पहचान की जा रही है. बता दें कि जब अमरकण्टक में सुबह लोग टहलने निकले, तब महिला के शव में आग लगी हुई थी और कमर के नीचे पूरी तरह से आग में झुलस चुकी थी. जिसके बाद अमरकण्टक निवासी एडवोकेट पीके दास ने थाने में खबर दी. थाने के कांस्टेबल भगवान दास को सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंच कर शव में लगी आग को पानी डाल कर बुझाया गया है. जिसके बाद में नगर परिषद की फायर ब्रिगेड बुलाकर आस पास की आग बुझाई गई. महिला का अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. यह घटना लगभग सुबह 4 से 5 के बीच की बताई जा रही है. महिला कमर से नीचे का हिस्सा पूरी तरह आग में झुलस कर राख हो चुका है. घटना स्थल थाने से सौ मीटर की दूरी पर है.