गोवर्धन पर गायों को दुल्हन की तरह सजाया, पहनाए लाखों रुपए के जेवर - गोवर्धन उत्सव
जबलपुर। शहर में गोवर्धन उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर जबलपुर के एक यादव परिवार ने गाय को दुल्हन की तरह सजाया. पूरे शरीर पर एक लाख से ज्यादा के जेवर थे. पांव और गले में हार यहां तक कि सींग में भी चांदी से बने हुए कैप लगे थे. इन लोगों का मानना है कि जिस तरीके से भगवान कृष्ण गायों को सजाते थे, उसी तरीके से वह भी गाय को सजा कर उसकी पूजा-अर्चना करते हैं.