शहडोल लोकसभा सीट में विधानसभा वार होगी काउंटिंग, तैयारियां पुरी - 23 may shahdol
शहड़ोल। 23 मई को सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. शहडोल लोकसभा सीट में 4 जिलों के 8 विधानसभा सीट आती हैं. काउंटिंग के लिए कटनी के बड़वारा विधानसभा में 21 टेबल लगेंगी तो वहीं बाकी के 7 विधानसभा सीटों में 14-14 टेबल लगेंगी. जयसिंहनगर विधानसभा में 22 राउंड में काउंटिंग, जैतपुर में 23 राउंड, कोतमा में 15 राउंड, अनुपपुर में 16 राउंड, पुष्पराजगढ़ में 20 राउंड, बांधवगढ़ में 20 राउंड, मानपुर में 23 राउंड, और बड़वारा में 15 राउंड में ईवीएम से गिनती होगी. इसके अलावा एंट्री गेट से लेकर, पार्किंग तक की विशेष व्यवस्था की गई है.