गड्ढों में तब्दील शिवपुरी बाईपास रोड, खंभे से टकराया कंटेनर, बड़ा हादसा टला
श्योपुर। दलदल बन चुके शहर की शिवपुरी बाईपास रोड पर जयपुर से शिवपुरी की ओर जा रहा ट्रक पलटते- पलटते बचा. ट्रक में सौर ऊर्जा की प्लेटे लदी हुई हैं, जो सड़क पर हो रहे गड्ढों से गुजरते समय एक ओर झुक गया. इस दौरान सड़क किनारे लगे हुए बिजली के खंभे से टकराकर ट्रक रुक गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.