बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन - Narsinghpur
तेंदूखेड़ा इलाके में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी के सामने गैस सिलेंडर लटकाया और बढ़ती महंगाई का विरोध किया. साथ ही साइकिल पर सवार होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी सरकार ने महंगाई पर नियंत्रण नहीं किया. तो आने वाले दिनों में वो उग्र आंदोलन करेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.